राउरकेला बंडामुंडा़ मुख्य मार्ग पर रामटोली के निकट एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल क्रमांक ओडी 11 यू 0782 ने एक बिद्युत चालित स्कूटी क्रमांक ओडी 14 जेड 6532 को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई।और मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस दुर्घटना को अंजाम देने वाली मोटरसाइकिल में तीन लोग सवार थे जबकि स्कूटी सवार युवक विद्याधर साहू अपने बिमार पिता को देखने जेपी अस्पताल जा रहा था। मृतक के भाई गंगाधर साहू से मिली जानकारी के अनुसार उसके पिता पिछले 11 दिनों से जेपी अस्पताल में भर्ती है।

प्राप्त सूचना के अनुसार दुर्घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों द्वारा चारो घायलों को जेपी अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने स्कुटी सवार विद्याधर साहू को मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल तीनों मोटरसाइकिल सवार चिकित्साधीन है।
इस संबंध में बंडा़मुंडा़ थाना में एक मामला दर्ज कर पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है।

