दुर्ग में हुए मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या से आक्रोशित काग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन और गृह मंत्री को लेकर स्तीफे की मांग

जिला दुर्ग के मोहन नगर के थाना अंतर्गत ओम नगर में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुराचार एवं हत्या तथा प्रदेश में महिलाओं के साथ घट रही संवेदनशील घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज दुर्गा चौक पेंड्रा में जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, गृहमंत्री का इस्तीफे कि मांग को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।
छत्तीसगढ़ के निवासियों को सुरक्षा देने में यह सरकार अक्षम है सरकार क़ानून व्यवस्था बनाने में विफल है क्योंकि शराब की कालाबाज़ारी,सट्टा ,जूँआ प्रदेश में ,ज़िले में तेज़ी से संरक्षण में चल रहा है,जिससे ये क़ानून व्यवस्था लचर है,ऐसी स्थिति में राज्य के गृहमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
आज के पुतला दहन कार्यक्रम में राजेश जालान,अशोक शर्मा, राकेश मसीह, शारदा चरण पसारी, प्रशांत श्रीवास, पवन केसरवानी,जैलेश सिंह, इदरीस अंसारी, सुनीता तिमोथी,मंजु ठाकुर, गजमती भानू, गिरजा रानी, बाला कश्यप,संतोष ठाकुर,रवि राय,अमन शर्मा,यश शर्मा, मनोज साहू, दानिश खान, जयदत्त तिवारी,मदन सोनी,मो नफीस, जयपाल पोट्टाम, अनिल ठाकुर,आकाश गुप्ता,मो कासिम, पारस चौधरी,संदीप दुबे, कलीराम मांझी, प्रीति मांझी,रियांश सोनी, मनीष केशरी, शशांक शर्मा,अनुराग जैन, अजय राय, रहीस खान मौजूद थे।