
रायगढ़ । आज बाग तालाब चौक, रायगढ़ में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नायक एवं पहली क्रांति की मशाल जलाने वाले वीर क्रांतिकारी मंगल पांडे जी की शहादत दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। यह आयोजन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छात्र एवं मदरसा प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक श्री अफजल खान जी एवं विभाग संयोजक श्री चिंटू साबरी जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में रायगढ़ के प्रथम नागरिक महापौर श्री जीवर्धन चौहान जी, सभापति श्री डिग्रीलाल साहू जी, एवं पार्षद श्री अमित शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में विभाग संयोजक चिंटू साबरी जी, गुलाम रहमान खान, सह संयोजक जफर मलिक, हैदर खान, कोषाध्यक्ष नियाज़ खान, अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री अनीता मासी जी, संतोष साहू, पंकज लता, तृप्ति सिंह, लता प्रधान, लाल मालाकार, हेतराम, गोपी ठाकुर सहित कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने मंगल पांडे जी के बलिदान को याद करते हुए युवाओं को उनके साहस, देशभक्ति और क्रांतिकारी भावना से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।