ब्रेकिंग – स्कूटी व मोटरसाइकल की जोरदार भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल, उपचार जारी

कुसमी, 6 अप्रैल। बलरामपुर जिला के कुसमी – राजपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम पंचायत में बस स्टैण्ड से 100 मीटर की दुरी पर आज रविवार को करीब 7 बजकर 20 मिनट में स्कूटी व मोटरसाईकल में भिड़ंत हो गई. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से सामुदायिक स्वस्थ केंद्र कुसमी में प्राथमिक उपचार हेतु पहुंचाया गया. इनमे दो लोगो की स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं.\

ग्राम करकल्ली में ग्रामीणों ने बताया की स्कूटी व मोटरसाईकल दोनों आमने-सामने से टकरा गई. दोनों ही वाहन में दो-दो व्यक्ति सवार थे. इसमें मोटर साईकल में सवार एक व्यक्ति छटक कर गीर गया इससे उसे चोट नहीं आई वहीं शिशुपाल ग्राम पंचायत कटीमा के पकरीटोली निवासी तथा स्कूटी में सवार भूषण ग्राम पंचायत करकल्ली के खीखीरपारा व मनोज पूरब करकल्ली निवासी उक्त तीनों को टक्कर में गंभीर रूप चोट लग गई. तथा सभी लहूलुहान होकर गीर पड़े. जिन पर करकल्ली के ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत दुर्घटना स्थल पहुंचकर घायलों की मदद करते हुवें तत्काल संजीवनी एक्सप्रेस 108 एम्बुलेंस वाहन को कॉल किया. एम्बुलेंस की सेवा नहीं मिलने पर निजी वाहन से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी लाया गया. वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय लोगों का जमावड़ा घायलों को मदद करने के लिए जुट गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी सतीश पैकरा व स्वाथ्य विभाग की टीम घायलों के उपचार करने में त्वरित लग गई. सूचना पर कुसमी थाना से एसआई डाकेश्वर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर प्रारंभिक जांच में जुट गए।





