
राउरकेला । आज राउरकेला आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाते हुए कटनी, जलदा सी ब्लॉक तथा रूपुटोला अंचलों में छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान कुल 77 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई, साथ ही एक स्कूटी (संख्या OD-14T-9284) जब्त की गई।
अवैध शराब के मामले में तीन क्लेम केस दर्ज किए गए हैं तथा तीन आरोपियों – पार्वती भूमिज, दिब्यज्योत पाड़ा और समीर लुगुन – के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा चलाया गया है।
इस अभियान में इंस्पेक्टर मोहन पधान, ओ.आई.सी राउरकेला-द्वितीय आकाश साहू, ए.एस.आई लक्ष्मी पांडा तथा विभागीय कर्मचारी सौम्य रंजन साहू, रेनू किरो, हेममंजरी विश्वा, आकाश पटेल, त्रिलोचन पाढ़ी, अमर महराना एवं सैम केरकेटा प्रमुख रूप से शामिल थे।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।