दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारत स्काउट एवं गाइड, बिलासपुर के वीर आज़ाद ग्रुप ने मनाया अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस
आज दिनांक 12.08.24 को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में “दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, जिला मुख्यालय बिलासपुर के वीर आजाद ग्रुप” द्वारा युवा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें द.पू.म. रेलवे, भारत स्काउट एवं गाइड, बिलासपुर के जिला मुख्यालय से रेलवे स्टेशन तक एक रैली निकाली गई। रैली में स्काउट गाइड के सदस्यों ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आधारित नारों के साथ सहभागिता की। रैली का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता फैलाना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना था।
साथ ही रेलवे स्टेशन के विभिन्न स्थानों पर यात्रियों के समक्ष युवा जागरुकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक के माध्यम से युवाओं को सामाजिक मुद्दों पर जागरूक करने के साथ-साथ उनके योगदान की महत्ता को रेखांकित किया गया। नाटक में पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, और युवा सशक्तिकरण जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया।यात्रियों द्वारा स्काउट गाइड के इस प्रयास की सराहना की गई ।
यह कार्यक्रम “श्री अनुराग कुमार सिंह”, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जिला आयुक्त(स्काउट), द.पू.म.रेलवे,भारत स्काउट एवं गाइड, बिलासपुर, “श्रीमती नेहा सिंह”, जिला आयुक्त(गाइड), द.पू.म.रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड, बिलासपुर, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री दिलीप कुमार स्वाईं एवं जिला संगठन आयुक्त (गाइड) श्रीमती जी ज्योति देव के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।