नगर पालिका निगम जगदलपुर द्वारा मोबाइल टावरों का भौतिक सत्यापन, नेटवर्क शेयरिंग एंटीना की जानकारी मांगी गई

इंडस टावर लिमिटेड, बीएसएनएल, जिओ डिजिटल फाइबर प्राइवेट लिमिटेड एवं एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को जारी नोटिस
जगदलपुर– नगर पालिका निगम जगदलपुर द्वारा शहर में स्थापित सभी मोबाइल टावरों का भौतिक सत्यापन किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसी क्रम में निगम ने इंडस टावर लिमिटेड, बीएसएनएल, जिओ डिजिटल फाइबर प्राइवेट लिमिटेड तथा एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी कर नेटवर्क शेयरिंग एंटीना से संबंधित समुचित जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
निगम के अनुसार जगदलपुर क्षेत्र में लगे सभी मोबाइल टावरों का स्थल पर जाकर सत्यापन किया जाना है, ताकि टावरों की वास्तविक स्थिति, उनमें लगे एंटीना एवं नेटवर्क शेयरिंग की सटीक जानकारी संकलित की जा सके। इसके लिए कंपनियों को 07 दिनों के भीतर अपने अधिकृत प्रतिनिधि भेजने तथा निगम की टीम के साथ मिलकर भौतिक सत्यापन संपन्न कराने को कहा गया है।
जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि सभी कंपनियाँ निर्धारित समयावधि में आवश्यक दस्तावेज एवं एंटीना संबंधी विवरण प्रस्तुत करें, जिससे आगामी कार्रवाई को अंतिम रूप दिया जा सके।
इस संबंध में जानकारी महापौर संजय पांडे के दिशा-निर्देश पर राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा द्वारा दी गई।





