छत्तीसगढ़

प्रवर्तकता कार्यक्रम: बालक, बालिकाओं के जीवन स्तर में सुधार के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की पहल

मिशन वात्सल्य के तहत बच्चों को मिलेगी 4000 रुपये की मासिक सहायता

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार का वित्तीय सहयोग

बलरामपुर । छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में जिले में प्रवर्तकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य, देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालक,बालिका जो आर्थिक रूप से कमजोर ,पात्रता रखने वाले परिवार या बालक,बालिकाओं को चिकित्सकीय, पोषण, एवं शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ती हेतु मिशन वात्सल्य के तहत निर्धारित मापदण्ड अनुसार अनुपूरक सहायता के रूप में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है।

जिससे बच्चे के जीवन स्तर की गुणवत्ता में सुधार हो सके और बालक,बालिकाओं का सर्वोत्तम हित सुनिश्चित किया जा सके। ऐसे परिवार,पालक जो आर्थिक विपन्नता के कारण अपने बच्चों की अपेक्षित देखरेख नहीं कर पा रहे हो, जिससे बच्चे के परिवार से अलग होने का संभावना हो या उनका विकास प्रभावित हुआ हो उन्हे परिवार आधारित प्रवर्तकता से लाभान्वित किया जाना है।

प्रवर्तकता कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से कम उम्र वाले पात्र बालक,बालिकाओं को 4000 रू प्रति माह अनुपुरक सहायता प्रदान किया जाता है। प्राप्त धनराशि से बच्चों की शिक्षा पठन, पाठन सामग्री, भोजन, पालन पोषण, चिकित्सा, वस्त्र तथा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ती की जाती है।

इसके लिए पात्र बालक,बालिकाओं एवं माता/पिता/अभिभावक/विस्तारित परिवार / पालक समस्त दस्तावेज जिला बाल कल्याण समिति बलरामपुर अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बलरामपुर में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button