छत्तीसगढ़

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 15 हजार 747 परिवारों को मिला पक्का आवास

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत महा गृह प्रवेश कार्यक्रम

जिला पंचायत सीईओ हुए कार्यक्रम में शामिल

हितग्राहियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु किया सम्मानित

अंबिकापुर । चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशन में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले के 15 हजार 747 जरूरतमंद परिवारों को पक्के घरों की चाबियाँ सौंपी गईं। इस ऐतिहासिक आयोजन में सभी लाभार्थियों ने पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ सपरिवार गृह प्रवेश किया। जिले के विकासखंडवार लाभान्वित में अंबिकापुर के 3 हजार 007 , बतौली से 1हजार 771, लखनपुर से 2 हजार 821, लुंड्रा से 2 हजार 213, मैनपाट से 1हजार 664, सीतापुर में 2 हजार 179 और उदयपुर के 2 हजार 092 लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन अधिकारियों द्वारा हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चाबी वितरण किया गया। इस दौरान लाभार्थियों ने सरकार की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया।

जिला पंचायत सीईओ कार्यक्रम में हुए शामिल
अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत चठिरमा, खलिबा और मानिक प्रकाशपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जिला पंचायत सीईओ श्री विनय अग्रवाल ने नवरात्रि एवं प्रधानमंत्री आवास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “गरीबों को सुरक्षित आवास देना शासन-जिला प्रशासन की प्राथमिकता है,

ताकि ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके उन्होंने गांव को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करने पर जोर देते हुए कहा कि इस योजना के तहत सर्वे कार्य चल रहा है और पात्र लाभार्थी आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों से उन्होंने आग्रह किया कि वे शासन की जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रशासन का सहयोग करें। अन्य लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए प्रेरित करें।

शासन की योजना से मिला सुरक्षित मकान
अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत चठिरमा के रहने वाले लाभार्थी श्री नरेश राय मूक-बधिर हैं। उनकी पत्नी श्रीमती गौरी राय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक वरदान है। मेरे पति बोल नहीं सकते मेरे दो बेटे बहू इस मकान में रहेंगे।

उन्होंने बताया कि वह बिहान योजना में स्व सहायता समूह में काम करतीं हूं, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली प्रोत्साहन राशि और बिहान समूह से ऋण लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास को अपने जरूरत के हिसाब से बनाया हैं, उन्होंने कहा कि आज मेरा परिवार इस आवास में सुरक्षित महसूस कर रहा है इस योजना के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ग्राम जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button