छत्तीसगढ़

चैत्र प्रतिपदा पर जिले के 14526 परिवारों ने किया सामूहिक गृह प्रवेश

नये आशियानों में सजी खुशियों की रंगोली, नई जिंदगी की शुरूआत

बलरामपुर । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत छत्तीसगढ़ में 3 लाख से अधिक नवनिर्मित पक्के आवासों का सामूहिक गृह प्रवेश चैत्र प्रतिपदा (हिंदू नववर्ष) के शुभ अवसर पर संपन्न हुआ। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम बिलासपुर में आयोजित हुआ, जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर हितग्राहियों को गृह प्रवेश की सौगात दी।

इस ऐतिहासिक अवसर पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 14,526 परिवारों ने अपने नए आशियाने में प्रवेश किया। ग्राम पंचायत जतरो (विकासखंड बलरामपुर) में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा चेरवा, उपाध्यक्ष श्रीमती बबली देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में श्रीमती राजेश्वरी देवी के नवनिर्मित आवास में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर लाभार्थियों को ‘आभार पत्र’ एवं ‘खुशियों की चाबी’ तथा स्मृती चिन्ह के रूप में घड़ी भी भेंट की गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने सभी हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिलासपुर से 3 लाख परिवारों का सामूहिक गृह प्रवेश कराया जाना राज्य के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को पक्के घर का सपना साकार होते देखना बेहद हर्ष का विषय है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 14,526 परिवारों ने आज अपने नए घरों में प्रवेश किया, जो उनके जीवन में स्थायित्व और सुरक्षा लेकर आएगा। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत 41,473 आवासों के निर्माण के लिए प्रथम किस्त जारी कर दी गई है। साथ ही, नक्सल प्रभावित एवं आत्मसमर्पित परिवारों को भी योजना का लाभ प्रदान किया गया है।

सीईओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित परिवारों के लिए पुनः सर्वेक्षण जारी है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने आसपास के जरूरतमंद परिवारों को इस योजना की जानकारी दें और उनका पंजीकरण सुनिश्चित कराएं, ताकि हर पात्र परिवार को पक्का आवास मिल सके।नऐ आशियाने में खुशियों की दस्तक
जिले में गृह प्रवेश उत्सव अवसर पर जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखण्डों में भी सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हितग्राहियों के घरों को पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार सजा कर रंगोली, दीप प्रज्वलन, स्वागत तोरण एवं हवन-पूजन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हितग्राहियों को उनके सपनों के घर में प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर लाभार्थियों को ‘आभार पत्र’ एवं ‘खुशियों की चाबी’ तथा स्मृति चिन्ह के रूप में घड़ी भी भेंट की गई जो उनके नये जीवन के शुभ शुरूआत का प्रतीक बनी।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी ने मेरी खुशी दोगुनी कर दी:- राजेश्वरी
हितग्राही श्रीमती राजेश्वरी ने कहा कि आज उसके जीवन का सबसे खुशी का दिन है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा मुझे प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके तहत मेरा आवास पूर्ण हुआ और आज जिला प्रशासन की उपस्थिति तथा क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिक तथा मेरे गांव के लोगों की उपस्थिति में मेरे आवास का गृह प्रवेश हुआ है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। अब मैं अपने परिवार के साथ किसी भी मौसम में हंसी-खुशी से अपना जीवन-यापन कर सकती हूं। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को दिल से धन्यवाद देती हूं।

आत्मसमर्पित और नक्सल पीड़ित 23 परिवारों को मिलेगा पक्का आशियाना
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत इस बार बलरामपुर जिले में 23 नक्सल पीड़ित और आत्मसमर्पित परिवारों को पक्का घर मिलने जा रहा है। जिला प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त सूची के आधार पर इन परिवारों को योजना का लाभ देने की पहल की है। इन्हीं में से एक पूर्व नक्सली सीताराम सोनवानी हैं, जिन्होंने समाज की मुख्यधारा में लौट कर एक नई जिंदगी शुरू की है।

उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “गांव में मेरी खुद की कोई जमीन नहीं थी, जंगल से वनोपज इकठ्ठा कर और मजदूरी कर परिवार चलाता था। अब जिला प्रशासन की पहल से मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिल रहा है, साथ ही ग्राम पंचायत से 2 डिसमिल जमीन भी आवंटित हुई है।

सीताराम की पत्नी बिराजो, जिन्होंने उनके आत्मसमर्पण में अहम भूमिका निभाई थी, आज बेहद खुश हैं। वे कहती हैं मुझे विश्वास था कि मेरे पति बंदूक छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटेंगे। आज हम आम लोगों की तरह गांव में रह रहे हैं और अब हमें अपना पक्का घर भी मिलने जा रहा है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद देती हूं।

इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती अर्पणा भानुप्रकाश दीक्षित, श्री सीबी सिंह, श्री समीर सिंहदेव, श्री दीपक गुप्ता, श्रीमती मंजू किस्पोट्टा, सरपंच श्री जीत सिहं एवं अनुविगागीय अधिकारी राजस्व श्री आनंद राम नेताम व जनपद सीईओ श्री रणवीर साय सहित गणमान्य नगरिक श्री भानुप्रकाश दीक्षित, श्री अजीत सिंह, श्री जयप्रकाश संबल, श्री गोपाल कृष्ण मिश्र सहित क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button