छत्तीसगढ़

सुकमा मुठभेड़ में 11 महिला नक्सलियों सहित कुल 17 नक्सलियों के शव बरामद

25 लाख ईनामी माओवादी दरभा डिवीजन सचिव SZCM कुहड़ामी जगदीश उर्फ बुधरा भी मुठभेड़ में मारा गया।

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ

मारा गया माओवादी जगदीश सुकमा जिले के एक दर्जन से अधिक गम्भीर मामलों में रहा है वांटेड

DRG सुकमा/CRPF 159 BN संयुक्त बल सुकमा ऑपरेशन का हिस्सा थे

मुठभेड़ में मारे गए 07 नक्सलियों की पहचान हुई, अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है

मुठभेड़ में DRG सुकमा के तीन व सीआरपीएफ के एक जवान कुल 04 कुल घायल हो गए

घायल जवानों की हालत सामान्य है और खतरे से बाहर है

भारतीय वायु सेना ने घायल जवानों के medical evacuation में उल्लेखनीय भूमिका निभाई

पुलिस अधीक्षक सुकमा श्री किरण चव्हाण द्वारा बताया गया कि दिनांक 28.03.2025 को जिला सुकमा के थाना केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत गोगुंडा, नेन्डुम ,उपमपल्ली आसपास के क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी सुकमा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी।


अभियान के दौरान आज दिनांक 29/03/2025 के सुबह 08 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग हुई l

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी., डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन, पुलिस अधीक्षक सुकमा श्री किरण चव्हाण, डीआईजी सीआरपीएफ श्री आनंद सिंह और अन्य अधिकारियों ने उल्लेख किया है कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 11 महिला नक्सलियों सहित कुल 17 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं l


प्रारम्भिक तौर पर अब तक 07 नक्सलियों की पहचान हुई है, जिनमें 25 लाख इनामी दरभा डिवीजन सचिव/SZCM (special zonal commitee member) कुहड़ामी जगदीश उर्फ़ बुधरा निवासी पाउरगुडेम थाना पामेड़, ACM रोशन उर्फ भीमा पोडियम निवासी धुरगुड़ा थाना केरलापाल,

केरलापाल एरिया कमेटी DAKMS अध्यक्ष (ACM) सलवम जोगी निवासी गगनपल्ली थाना एर्राबोर, डिवीजन CNM अध्यक्ष (ACM) माड़वी देवे गड़गडीपारा थाना गादीरास, सुरक्षा दलम कमांडर (ACM) दसरी कोवासी निवासी कुतरोम थाना दरभा, पार्टी सदस्या हूँगी निलावाया थाना अरनपुर ,प्लाटून मेडिकल टीम प्रभारी( PM)हिड़मे कोरमागोंदी थाना कुकानार के रूप में हुआ है।


मुठभेड़ में मारे गए अन्य माओवादियों के शव की शिनाख्तगी जारी है।

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ भी बरामद हुआ है।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF/Bastar Fighters/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF & अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है ।

वर्ष 2025 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध माओवादी विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 87 दिनों में कुल 117 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये l

उल्लेखनीय है कि सुकमा जिले में वर्ष 2025 में विभिन्न मुठभेड़ों के बाद कुल 22 नक्सली शव बरामद किए गए थे l

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button