
सुकमा छत्तीसगढ़ । वहीं इस अभियान के दौरान सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए है. इस मामले की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है.
ज्ञात हो कि आज सुबह नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम को मौके पर सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. मौके पर पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही की. जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
इस मुठभेड़ में जवानों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया है. इसके साथ ही जवानों ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव को बरामद भी कर लिया है. वहीं इस मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए है. बताया गया कि घायल जवानों को मामूली चोटें लगी है. दोनों ही जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है.
इसी बीच जवानों ने घटनास्थल से मारे गए नक्सलियों के शवों के साथ ही एके 47, एसएलआर, इंसास रायफल, 303 रायफल, राकेट लांचर, बीजीएल लांचर समेत विस्फोट सामान बरामद किया है. सुरक्षाबल ने इस मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की आशंका जताई है. जवानों के द्वारा अभी भी घटनास्थल और उसके आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.