छत्तीसगढ़

क्या महिलाओं से निर्वाचित पद की जिम्मेदारियां नहीं संभाल रही

छत्तीसगढ़ में पति पुत्र रिश्तेदार संभाल रहे महिला कुर्सी की कमान

संपादकीय लेख राज्य सरकार महिला जनप्रतिनिधियों को ज्यादा मजबूत एवं प्रभावी बनाना चाहती है जिसमें पंचायती राज विभाग इस दिशा में प्रभावित कदम उठाया है पंचायत चुनाव में शैक्षणिक योग्यता लागू होने से पहले ग्राम पंचायत वचन पर पंचायत में महिलाओं की जगह पति पुत्र रिश्तेदार ही कामकाज निपटा लेते थे बहाना था कि वह अनपढ़ होने के कारण वह कामकाज नहीं कर सकती लेकिन अब छत्तीसगढ़ में कम विष्णु देव साय की सरकार है जो सुशासन की सरकार है ।

क्या शायद सरकार में भी महिलाओं की कुर्सी पर पति पुत्र व रिश्तेदार कब्जा जमाए रहेंगे

अपने वेब सीरीज पंचायत जरूर देखी होगी आपने देखा होगा ग्राम पंचायत फुलेरा की प्रधान मंजू देवी एक बड़े संकट में फंस जाती हैं जब जिला अधिकारी को यह भनक लग जाती है कि पंचायत का असली काम सरपंच पति संभाल रहे हैं।

अब ऐसा हम हो बहू कई जगहों पर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है जहां महिला जनप्रतिनिधि कमान वह पद का उपयोग उनके पति पुत्र व रिश्तेदार करते दिखाई देते हैं।

जरा ध्यान दीजिए
हमने छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देवता है सहित पूरे छत्तीसगढ़ के जिला अधिकारियों का ध्यान इस मुद्दे पर आकर्षक कर रहे हैं की दबी जुबान में चर्चा छत्तीसगढ़ में बनी हुई है महिला जनप्रतिनिधियों की जगह पति पुत्र व रिश्तेदार कुर्सियां संभाल रहे हैं।

अधिनियम के तहत की जा सकती है कार्यवाही
छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 और नियम 1994 के तहत स्थाई समिति के सदस्यों की पदावली और कार्य संचालन की प्रक्रिया का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जा सकती है।

सजा काफी प्रावधान पद से किया जा सकता है पृथक

यदि कोई सरपंच पति जनपद सदस्य पति अध्यक्ष पति पुत्र रिश्तेदार बैठक में महिला प्रतिनिधियों की जगह शामिल होता है तो संबंधित को पद से पृथक भी किया जा सकता है।

3 मार्च 2025 को कवर्धा में 6 महिला पंचायत प्रतिनिधियों की जगह उनके पतियों ने ली शपथ, जांच के आदेश जारी – HUSBANDS TAKE OATH
पत्नियों की जगह उनके पतियों ने पंडरिया विकास खंड के परसवाड़ा ग्राम पंचायत में शपथ ली.

कवर्धा: कबीरधाम जिले के गांव में 6 नवनिर्वाचित महिला पंचायत प्रतिनिधियों (पंचों) के पतियों ने कथित तौर पर अपनी पत्नियों के स्थान पर शपथ ली. यह घटना सोमवार को पंडरिया विकास खंड के परसवाड़ा ग्राम पंचायत में हुई. अनोखे शपथग्रहण का ये वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया. जिसके बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं.

पत्नी की जगह पतियों ने ली शपथ:त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में निर्वाचित प्रतिनिधियों ने सोमवार को अपने अपने क्षेत्रों में पहली बैठक के दौरान शपथ ली. पंडरिया के परसरवाड़ा ग्राम पंचायत में चुने गए 11 वार्ड पंचों में से छह महिलाएं थीं, जबकि सरपंच पुरुष थे. इन छह महिला पंचों के पतियों और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों को पंचायत सचिव ने शपथ दिलाई.
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना को महिला सशक्तिकरण का मजाक बताया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button