छत्तीसगढ़
मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने विभिन्न विभागों में बांटी मिठाई
चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के यूनियन चुनाव में मेंस यूनियन को एक मात्र ट्रेड यूनियन की मान्यता प्राप्त होने पर शनिवार को चक्रधरपुर मंडल शाखा पदाधिकारियों के द्वारा मंडल के विभिन्न विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच मिठाई वितरण किया गया।
इस अवसर पर आरआरआई, एस एंड टी, सिगनल टेलीकाम विभाग आदि के अधिकारियों और कर्मचारियों के मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर मेंस यूनियन के चक्रधरपुर मंडल शाखा के आर के श्रीवास्तव, रमाशंकर साहू,एल राजू, राजबहादुर खत्री सहित अन्य पदाधिकारी गण शामिल थे।