छत्तीसगढ़

ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने मुक्त कराए 11 नग गौ वंश

पिकअप का मालिक फरार, पुलिस कर रही तलाश

मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोर्रापारा, मुडेकेला का

आरोपी के विरुद्ध छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधि.2004 की धारा 4,6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.03.25 की रात्रि पत्थलगांव पुलिस को ग्राम गोर्रापारा मुड़ेकेला के ग्रामीणों से सूचना मिली कि केराकछार से किलकिला जाने वाले मार्ग में गोर्रापारा मुड़ेकेला चौक के पास एक पिकअप वाहन क्रमांक JH01 FA 8978 में गौ वंशों को ठूस ठूस कर भरा गया है, व ऊपर तिरपाल से ढका हुआ है, पिकअप वाहन का चालक गाड़ी को छोड़कर भाग गया है,।

सूचना पर पत्थलगांव पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों के बताए स्थान में जाकर तस्दीक किया गया, तो पाया कि पिकअप वाहन में गौ वंशों को क्रूरता पूर्वक, बिना चारा पानी के ठूस ठूस कर भरा गया है, मौके से वाहन मालिक फरार था, पुलिस के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से कुल 11 नग गौ वंशों को सकुशल पिकअप वाहन से उतार कर बरामद कर लिया गया है। तथा घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जप्त कर लिया गया है।

थाना पत्थलगांव में उक्त मामले में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधि.2004 की धारा 4,6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है, फरार आरोपियों की पता साजी जारी है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मामले की विवेचना एवं कार्यवाही में थाना पत्थलगांव से उप निरीक्षक श्री अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक परमजीत सिंह, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा, अजय खेस, व पवन पैंकरा की सराहनीय भूमिका रही है।

उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से 11नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है, ऑपरेशन मुस्कान जारी रहेगा

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button