छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने तीन पर्यटन सर्किटों का किया विमोचन

जशपुरनगर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कुनकुरी स्थित मयाली नेचर कैम्प में पहुंचे। जहां उन्होंने मयाली में एडवेंचर जोन का शुभारम्भ किया। इस एडवेंचर जोन के द्वारा जशपुर के पर्यटन को नया मुकाम प्राप्त होगा साथ ही यहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। यहां पर पोंटून बोट, एक्वा साइकिलिंग, कयाकिंग, फ्लोटिंग जेटी, बम्पर बोट, लाइफ रिंग, स्पीड बोट का मयाली एडवेंचर जोन में संचालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पोंटून बोट में बैठ कर मधेश्वर महादेव के विहंगम दृश्य का आनंद लिया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जशपुर जिले के लिए तीन नए पर्यटन सर्किटों का विमोचन किया। जिसमें एडवेंचर सर्किट, स्पिरिचुअल एवं हेरिटेज सर्किट और नेचर एवं वाइल्ड लाइफ सर्किट शामिल हैं। स्पिरिचुअल एवं हेरिटेज सर्किट जिले के कोतेबीरा से शुरू होकर तमता, किलकिला, कैलाश गुफा, खुडियारानी, लिखा पत्थर, मधेश्वर पहाड़, शारदा धाम, देशदेखा, सोगड़ा आश्रम, जयमरगा, ग्वालिन सरना, देउरकोना को शामिल किया गया है। वहीं नेचर एवं वाइल्ड लाइफ सर्किट में मकरभंजा जलप्रपात, दनगरी जलप्रपात, पंडरापाट, राजपुरी जलप्रपात, बादलखोल अभ्यारण्य, छुरी जलप्रपात, गुल्लु जलप्रपात, भृंगराज जलप्रपात, नीमगांव डैम, रानीदाह जलप्रपात एवं सारुडीह चाय बागान को शामिल किया गया है।

एडवेंचर सर्किट में दनगरी कैम्प साइट, मकरभंजा दनगरी

ट्रेकिंग, मकरभंजा जलप्रपात, बेलवार जलप्रपात, खमगड़ा डैम, मयाली नेचर कैम्प, देशदेखा हिल कैम्प, सरना ईको एथेनिक रिसोर्ट एवं देखदेखा क्लाइम्बिंग सेक्टर को शामिल किया गया है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सालिख साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, कमिश्नर नरेन्द्र कुमार दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, पवन साय, भरत सिंह, कृष्ण कुमार राय, सुनील गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जनजातीय पर्वतारोहण अभियान से जनजातीय युवा तय करेंगे उचाईयों का सफर : 

जशपुर के युवाओं में साहसिक खेलों के प्रति उत्साह जगाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा जनजातीय पर्वतारोहण अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसके तहत जशपुर जिले के युवाओं को हिमांचल प्रदेश के मियाड़ घाटी में पर्वतारोहण, रोप क्लाइम्बिंग एवं अन्य साहसिक खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये प्रशिक्षण प्राप्त युवा जशपुर में आकर यहां के स्थानीय युवाओं को भी प्रशिक्षण देकर पर्यटन को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे। इसके माध्यम से जनजातीय युवाओं के सशक्तिकरण के साथ उनके लिए अवसरों में वृद्धि का कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री साय से अभियान में जाने वाले बच्चों ने मिलकर कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्हें ये अनोखा अवसर प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि शासन द्वारा युवाओं को विभिन्न साहसिक खेलों के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। विगत दिनों छत्तीसगढ़ की एक पर्वतारोही बेटी ने अफ्रीका के सबसे ऊंचे शिखर पर तिरंगा फहराने की इच्छा दर्शाई थी जिसे तुरन्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई थी। उसने किलेमंजारो फतह किया। इसी तरह आपको भी खूब मेहनत कर राज्य का नाम ऊंचा करना है। जिस पर युवा तेजल भगत ने कहा अब हमारी पारी है हम भी राज्य को गौरवान्वित करेंगे।

समूह की महिलाओं मुख्यमंत्री का जताया आभार

इस अवसर पर मयाली नेचर कैम्प में कार्यरत लक्ष्मी स्वसहायता समूह एवं तुलसी स्वसहायता समूह की महिलाओं से मुख्यमंत्री से मुलाकात की। जिसमें महिलाओं ने बताया कि वे मयाली नेचर कैम्प में कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मयाली के विकास से अब यहां बहुत से पर्यटक आते हैं। जिससे हमें अच्छी आमदनी होने लगी है। यहां पर अब एडवेंचर गतिविधि होने से हमें और भी आय का साधन मिलेगा। हमारे बच्चों को भी यहां रोजगार मिलेगा। इसके लिए महिलाओं ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। स्थानीय समिति द्वारा उन्हें काष्ट निर्मित मधेश्वर महादेव की कलाकृति भी भेंट की गई।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button