पेंड्रा बाईपास सड़क निर्माण में किसानों की अधिग्रहीत जमीन के मुआवजे को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कराया जाएगा शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट

आंदोलन के प्रथम चरण में नुक्कड़ नाटक और एसडीएम को सौप जाएगा ज्ञापन
पेंड्रा की बहु प्रतीक्षित बाईपास सड़क के लिए अधिग्रहित किसानों की जमीन के मुआवजे के भुगतान के लिए किसान नेट एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह के नेतृत्व में प्रभावित किसान दुर्गा चौक बस स्टैंड में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शासन एवं प्रशासन का ध्यान आर्टिस्ट करेंगे तथा मुआवजे के भुगतान को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे।
इस संबंध में सरदार इकबाल सिंह किसान नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिनाँक 26.03.2025 दिन बुधवार को कुडकई अडभार बंधी अमरपुर, पेंड्रा के किसानो के द्वारा बाईपास एवं किसानों के मुआवजा को लेकर आंदोलन के पहले चरण में दुर्गा चौक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शासन एवं नेताओं का ध्यानाकर्षण किया जाएगा और पेंड्रारोड एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा अतः आप सभी नगरवासियों और मीडिया के साथियों से निवेदन है कि अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर आंदोलन को सफल बनाएं। मुआवजे को लेकर दुर्गा चौक बस स्टैंड पेंड्रा में समय- सुबह 10:30 बजे नुक्कड़ नाल नाटक के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यान आप किया जाएगा।