छत्तीसगढ़बलरामपुर

नए विचारों के साथ विकसित भारत की दिशा में युवा संसद

एक राष्ट्र, एक चुनाव : विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम पर युवाओं का सशक्त योगदान

राज्य स्तरीय में 10 प्रतिभागियों को मिला मंच

बलरामपुर जिले से 8 प्रतिभागी एवं सरगुजा, जशपुर से 1,1 प्रतिभागी हुए चयनित

जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव-2025 का आयोजन संपन्न

बलरामपुर 25 मार्च 2025/ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में विकसित भारत युवा सांसद 2025 के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन विकसित भारत@2047 के तहत युवाओं की विकसित भारत में सहभागिता एवं बौद्धिक कौशल और दूरदर्शी विचारों को पल्लवित करने के लिए जिला स्तर पर विकसित भारत युवा संसद का आयोजन बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम में नगरपालिका बलरामपुर के अध्यक्ष श्री लोधीराम एक्का, उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बलरामपुर, सरगुजा व जशपुर के कॉलेजों के युवा विद्यार्थियों ने भाग लेकर एक राष्ट्र एक चुनाव पर विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्री लोधीराम एक्का ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युवा संसद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत आप सभी युवा आगे आ रहे है यह एक अच्छी पहल है हमारे जिले के ख्यातिप्राप्त स्व. लरंगसाय जी की तरह आप आगे बढ़ते जाए। उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने कहा कि भारत सरकार का विजन है कि 2047 स्वतंत्रता शताब्दी तक भारत देश को विकसित बनाना है। इस आयोजन के उद्देश्य युवाओं को संसद की कार्यशैली से अवगत कराने के साथ आप सभी युवाओं में नेतृत्व क्षमता करना है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन ने उपस्थित अतिथियों, प्रतिभागियों एवं युवा वक्ताओं से कहा कि युवा संसद महोत्सव युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ने और उनकी विचारशीलता को मंच प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पहल देश के लोकतांत्रिक और प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने में सहायक होगी।

जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव प्रतियोगिता का मुख्य विषय “एक राष्ट्र, एक चुनाव : विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम” रहा। इसमें जशपुर, सरगुजा एवं बलरामपुर जिलों के 101 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों को 3 मिनट के भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिला। इनमें से शीर्ष 10 प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय (राज्य विधानसभा) मंच प्रदान करने के लिए चयनित किया गया।

चयनित प्रतिभागियों में सरगुजा से
अतिन्द्र बारीक,जशपुर से मितेश यादव, बलरामपुर से ममता पैकरा, दीपक कुमार, आशीष चन्द्रा, दीपक चौबे, कविता यादव,वीरेन्द्र सिंह, प्रवीण कृष्ण यादव, विवेक पूरी चयनित हुए।

निर्णायक मंडल के में श्रीमती रोज लिली बड़ा (प्राचार्य, लरंगसाय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामानुजगंज), श्री ऑगस्टिन कुजूर (प्राचार्य, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर), श्री विनीत गुप्त (सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान, राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर), श्री एन. के. सिंह (सहायक प्राध्यापक, वनस्पति विज्ञान, शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर), श्री ओमशरण शर्मा (सहायक प्राध्यापक, कम्प्यूटर विज्ञान, शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर) ने अपना योगदान दिया।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button