
सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुराने लंबित प्रकरण एवं धारा 173(8) के मामलों की समीक्षा कर फरार आरोपियों की धरपकड़ करने के कड़े निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। निर्देश के परिपालन में थाना चांदनी पुलिस के द्वारा 8 वर्षो से फरार बसोर गैंग के एक कुख्यात आरोपी को मध्यप्रदेश में दबिश देकर पकड़ा है।
दिनांक 13.09.2018 के रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा ग्राम बिहारपुर निवासी राजेन्द्र सिंह के मकान का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर सोना चांदी के जेवर व नगदी रकम 60 हजार रूपये की चोरी कर लिया गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 51/2018 धारा 457, 380, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था और मामले की विवेचना के दौरान पूर्व में बसोर गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया गया था वहीं मामले में 1 आरोपी पिंटू बसोर फरार था जिसकी पतासाजी थाना चांदनी पुलिस व साईबर सेल के द्वारा की जा रही थी।
इसी बीच जानकारी मिली कि फरार आरोपी सिंगरौली मध्यप्रदेश में है जिसके बाद डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने फरार आरोपी को पकड़ने थाना चांदनी की पुलिस टीम गठित कर दिगर राज्य मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के द्वारा थाना बरगवां जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश आरोपी के सकुनत पहुंची जहां उसके परिजनों के द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए 8 वर्षो से फरार कुख्यात बसोर गैंग के आरोपी पिंटू बसोर उर्फ रामदुलारे पिता किरथ बसोर उम्र 27 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर उसने अपराध कबूल किया जिसे विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातीर और कुख्यात है उसके विरूद्ध कोतवाली बैढ़न जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश में हथियार के साथ डकैती की तैयारी करने की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध है साथ ही स्थाई वारंटी भी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चांदनी रूपेश कुंतल, एएसआई सुप्रियन टोप्पो, प्रधान आरक्षक इसित बेहरा, मनोज वर्मा, आरक्षक कुलदीप तिग्गा, मोतीलाल सक्रिय रहे।