झारखंड
कांग्रेस नेता आर्यन हांसदा के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता निर्दलीय उम्मीदवार डॉ विजय सिंह गगराई को दिया समर्थन
चक्रधरपुर । कांग्रेस पार्टी के चक्रधरपुर के नेता आर्यन हांसदा के नेतृत्व में रविवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी डॉ विजय सिंह गागराई के आवास पर आकार मुलाकात किया और चुनाव में समर्थन देने का वादा किया। इस दौरान मुख्य रूप से आर्यन हांसदा, कमल राम, पूर्ण चंद्र माहली, गौर चंद्र माहली, चक्रधर माहली, सुशील सामाड, अमरजीत सरोज आदि मौजूद थे। सभी समाज सेवी डॉ विजय सिंह गगराई के आदर्शों से प्रभावित होकर उन्हें समर्थन देने का निर्णय है।