
बलरामपुर । शासकीय पॉलिटेक्निक रामानुजगंज द्वारा सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ ग्राम पंचायत भवन परिसर आरागाही में किया गया। जिसमें संस्था के प्राचार्य डॉ. एस.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन किया गया।
कार्यक्रम में सरपंच आरागाही श्रीमती कमला सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अमृत सिंह व हायर सेकेंडरी स्कूल आरागाही के प्राचार्य श्री विजय कश्यप, पूर्व माध्यमिक विद्यालय आरागाही की प्रधानपाठिका श्रीमती नंदनी भारद्वाज, श्री प्रहलाद सोनी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य डॉ.एस.पी. मिश्रा ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को शिविर के गतिविधियों में पूर्ण समर्पण के साथ भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
उन्होंने समाज सेवा करते हुए व्यक्तित्व के विकास की बात कही। उन्होंने बताया कि शासकीय पॉलीटेक्निक रामानुजगंज को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का जिला स्तर पर नोडल संस्था बनाया गया है, इसलिए शिविर के दौरान इस योजना के संबंध में लोगों में जागरूकता लायी जायेगी।
योजना के अंतर्गत 21 से 24 वर्ष आयु के पात्र अभ्यर्थी का पहचान कर पीएमआईएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और प्रोफाइल कंप्लीट कर उचित स्थान एवं कंपनी पर इंटर्नशिप हेतु सहायता दी जाएगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को कंप्यूटर लैपटॉप, स्मार्टफोन का आधारभूत संचालित करना बताया जाएगा। तकनीकी शिक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत पॉलीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश हेतु आयोजित प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट हेतु स्कूली विद्यार्थियों एवं उनके पालकों को जागरूक किया जायेगा।
संस्था के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी श्री उमाशंकर यादव ने बताया कि सात दिवसीय शिविर जिसका थीम डिजिटल साक्षरता युवा है। शिविर में प्रतिदिन सुबह शारीरिक व्यायाम और योगाभ्यास किया जाएगा।
उसके बाद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त भारत, मतदाता जागरूकता, ग्रामीण डिजिटल साक्षरता पर आधारित प्रभात फेरी निकाली जाएगी। परियोजना कार्य में गांव के सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की जाएगी। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया जाएगा।
सामाजिक जागरूकता आधारित वाल पेंटिंग किया जाना हैं। पर्यावरण संतुलन हेतु चिन्हित ग्रामीण घरों में वृक्षारोपण किया जाएगा। माध्यमिक विद्यालय आरागाही के विद्यार्थियों हेतु पिट्दुल, चम्मस दौड, कुर्सी दौड़ जैसे देशी खेल का आयोजन किया जाएगा, जिससे कि उनमें एकता और अनुशासन की भावना विकसित हो। शिक्षा मित्र योजना के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 6वी और 7वीं के विद्यार्थियों हेतु हमारे स्वयंसेवकों द्वारा पठन पाठन का कार्य किया जाएगा।