
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही, मामले मे पूर्व मे 02 आरोपी किये जा चुके हैं गिरफ्तार।
आरोपियों के कब्जे से पूर्व मे पुलिस टीम द्वारा घटना मे प्रयुक्त पेचकस किया गया था बरामद।
आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी मनमोहन यादव साकिन बाबूपारा अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 02/09/24 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 1/09/24 को प्रार्थी अपने घर के पास था कि रात्रि करीब 10/00 बजे मोहल्ले के राहुल, गौतम नगेसिया और सावन नामक युवक आये और प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे, प्रार्थी द्वारा पैसा नहीं देने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी कों गाली गलौज देने लगे और पैसा नहीं देने पर जान से मारकर फेक देने की धमकी देकर मारपीट करने लगे। इसी दौरान आरोपी राहुल अपने पास रखे पेचकस से मारपीट किया और गौतम और सावन दोनो प्रार्थी से मारपीट किये हैं और वहीं पर खड़े सोम कश्यप जो सत्तीपारा का रहने वाला है उसके साथ भी मारपीट किये और उसकी मोटरसायकल को तोडफोड किये है बीच बचाव करने उर्मिला यादव आई तो उसे भी मारपीट किये हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 585/24 धारा 296, 351 (3), 115 (2),119(1), 324, 3(5) बी. एन. एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, मामले मे पूर्व मे पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मामले के 02 आरोपियों सिद्धांत उर्फ़ सावन एवं राहुल पैकरा कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था।
मामले मे पुलिस टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुए मामले के फरार आरोपी गौतम उर्फ सुशील नगेसिया को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम गौतम उर्फ़ सुशील नगेशिया उम्र 19 वर्ष साकिन बाबूपारा अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे आरक्षक सुशांत यादव सक्रिय रहे।