
कोरबा। जिले के दीपका एसईसीएल सिरकी रेलवे साइडिंग में एक ओपन फाटक पर बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने चलती मालगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गार्ड ब्रेक का डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि रेलवे ट्रैक पर कोल परिवहन प्रभावित हुआ।
हादसे के वक्त फाटक पर नहीं था सुरक्षाकर्मी
यह घटना तब हुई जब मालगाड़ी ओपन फाटक से गुजर रही थी। ट्रक चालक ने सोचा कि ट्रेन पार हो जाएगी, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वह वाहन नियंत्रित नहीं कर सका और मालगाड़ी के अंतिम डिब्बे से टकरा गया। हादसे के समय वहां कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था, जिससे रेलवे सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठने लगे हैं।
रेलवे और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रबंधन और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेलवे की आरडी टीम दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है। इस दुर्घटना के चलते रेलवे ट्रैक पर कोयला परिवहन बाधित हो गया है, जिससे उद्योगों को कोयले की आपूर्ति में देरी हो सकती है।