
दुर्ग: डीएसपी हेम प्रकाश नायक हटाए गए, नए प्रभारी की होगी नियुक्ति
दुर्ग, 13 मार्च। डीएसपी क्राइम एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट (ACCU) दुर्ग और एएनटीएफ के प्रभारी हेम प्रकाश नायक को पद से हटा दिया गया है। इस संबंध में आदेश पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग द्वारा जारी किया गया है।
डीएसपी हेम प्रकाश नायक को अब पुलिस अधीक्षक दुर्ग के कार्यालय में अपराध संबंधी कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, डीएसपी क्राइम एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट (ACCU) दुर्ग और एएनटीएफ के नए प्रभारी की नियुक्ति के लिए पुलिस अधीक्षक दुर्ग को निर्देशित किया गया है।