
अंबिकापुर | छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड द्वारा 16 लाख रुपये की लागत से कार्यालय परिसर के सामने बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन इस निर्माण कार्य में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है। निर्माणाधीन दीवार बेहद कमजोर बनाई जा रही है, जिसमें घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, निर्माण कार्य की निगरानी विभाग के एसडीओ खुद कर रहे हैं, जबकि किसी अधिकृत इंजीनियर की तैनाती नहीं की गई है। इस परियोजना के लिए किसी भी प्रकार की टेंडर प्रक्रिया नहीं अपनाई गई, जिससे अनियमितताओं की आशंका बढ़ गई है। कम लागत में दीवार निर्माण कराकर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने के आरोप भी सामने आ रहे हैं।
जब इस संबंध में विभाग के मंडल प्रबंधक से सवाल किया गया, तो उन्होंने निर्माण कार्य को सही ठहराते हुए कहा कि “सभी कार्य विभाग द्वारा ही किए जाते हैं और यहां कोई निविदा प्रक्रिया लागू नहीं होती। शासन से प्राप्त बजट का समय सीमा में उपयोग किया जाता है, जिसके तहत मार्च तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।”
गौरतलब है कि सरगुजा क्षेत्र में पहले भी इस तरह के घटिया निर्माण कार्यों के चलते दीवारें गिरने से कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद, मुख्य मार्ग के पास कमजोर बाउंड्री वॉल का निर्माण कराना गंभीर चिंता का विषय है। इस प्रकरण पर प्रशासन और जिम्मेदार एजेंसियों की अनदेखी सवाल खड़े कर रही है।