आरबीसी 6-4 के तहत अनुदान सहायता हेतु तहसीलों को जारी हुई राशि
बलरामपुर 10 जुलाई 2024/ राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत अनुदान सहायता वित्तीय वर्ष 2024-25 में मांग के अनुरूप कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जिले के समस्त तहसीलों को 03 करोड़ 28 लाख 760 रुपये की राशि जारी की है। जिसमें तहसील बलरामपुर को 44 लाख 23 हजार 200 रुपये, तहसील रामानुजगंज को 57 लाख 26 हजार 400 रुपये, तहसील वाड्रफनगर को 01 करोड़ 20 लाख 73 हजार 350 रुपये, तहसील राजपुर को 32 लाख 74 हजार 110 रुपये, तहसील शंकरगढ़ को 12 लाख 89 हजार 600 रुपये तथा तहसील कुसमी को 60 लाख 14 हजार 100 रुपये की राशि प्रदान किया गया है।राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत अनुदान सहायता राशि प्राकृतिक आपदा जैसे डूबने, जीव-जन्तु के काटने, गाज मारने, मकान, फसल, अग्नि क्षति के लिए राशि स्वीकृत की जाती है। प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित हितग्राही प्रवधानों के अनुसार अपने सबंधित क्षेत्रों के तहसीलों से राशि प्राप्त कर सकते हैं।





