
शराब के नशे में घरेलू विवाद बना मौत की वजह, पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार
शंकरगढ़। थाना शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पेंडारडीह में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने जलती हुई लकड़ी के डंडे से हमला किया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
घटना का विवरण
थाना शंकरगढ़ पुलिस को 2 मार्च 2025 को मोबाइल के जरिए सूचना मिली कि ग्राम पेंडारडीह में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक रमेश टोप्पो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की।
पुलिस जांच में पाया गया कि बिफना पहाड़ी कोरवा (39 वर्ष) ने शराब के नशे में अपनी पत्नी पुन्नी बाई पहाड़ी कोरवा (37 वर्ष) के साथ विवाद किया। विवाद के दौरान उसने जलती हुई लकड़ी के डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मर्ग क्रमांक 13/2025 धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता एवं अपराध क्रमांक 29/2025 धारा 302 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया। जांच में पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने आरोपी बिफना पहाड़ी कोरवा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।