छत्तीसगढ़

एडीईएन सेंट्रल ने लिया द्वितीय प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य का जायजा

Advertisement

स्टेशन बिल्डिंग, स्टेशन से शहर को जोड़ने वाली सड़क

ग्राउंड सरफेस एवं पुराना लोको शेड पर हो रहे निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चक्रधरपुर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का कार्य तेज

चक्रधरपुर। चक्र धरपुर रेल मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे द्वितीय प्रवेश द्वार के निर्माण का कार्य का शनिवार को एडीईएन सेंट्रल संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम ने जायजा लिया। रेलवे स्टेशन के ग्राउंड सरफेस, बाउंड्री व्ॉाल, स्टेशन बिल्डिंग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार से शहर को जोड़ने वाली पुराने लोको शेड होकर बनाए जा रहे फोर लेन सड़क के चौड़ीकरण एवं उसके निर्माण कार्य का जायजा लिया।

लोको शेड के पूराने दीवारों का अवलोकन किया। इसके अलावा द्वितीय प्रवेश क्षेत्र में निमार्ण होने वाले प्लेटफार्म का जायजा लिया और संवेदक को नवनिर्मित बिल्डिंग के समानंतर प्लेटफार्म में मिट्टी डालकर प्लेटफार्म निमार्ण कार्य प्रशस्त करने की हिदायत दी। आज निरीक्षण कार्य में आईओड्ब्यु एवं जुनियर इंजिनियरों की टीम एवं संवेदक के सदस्य शामिल थे। रेलवे के अधिकारियों ने द्वितीय प्रवेश द्वार में बनने वाले सारी योजनाओं का अमृत भारत स्टेशन योजना के परियोजना के नक्शे के आधार पर निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन सहित मंडल के 11 महत्वपूर्ण स्टेशनों का पूर्नविकास किया जा रहा है। जिसके तहत चक्र धरपुर, टाटानगर, राउरकेला और झारसुगुड़ा को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की योजना है। प्राथमिक स्तर पर टाटानगर,राउरकेला और चक्रधरपुर स्टेशन का पूर्नविकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। चक्रधरपुर स्टेशन में द्वितीय प्रवेश द्वार पर सर्वसुविधा युक्त एवं अत्याधुनिक प्लेटफार्म, स्टेशन बिल्िंंडग एवं उसमें टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय आरक्षण केंद्र, पार्कि ग, यात्रियों के लिए शेड, फूड प्लाजा, कोच रेस्टोरेंट इत्यादि का निर्माण किया जाना है।
लिफ्ट निर्माण का कार्य तेज



फूट ओवर ब्रिज तैयार,लिफ्ट निर्माण का कार्य तेज

चक्रधरपुर स्टेशन में फूट ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो चुका है । इसका उपयोग भी शुरु हो गया है। स्टेशन के उत्तरी छोर से डीआरएम कार्यालय या रेलवे अस्पताल, इतबारी बाजार इत्यादि जाने के लिए लोग फूट ओवरब्रिज का उपयोग शुरु कर दिया है। इसका औपचारिक उद्घाटन कभी भी किया जा सकता है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चकधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 3 में लिफ्ट का निर्माण कार्य तेजी के लिए किया जा रहा है। प्लेटफार्म संख्या 1 में लिफ्ट का कार्य लगभग पूरा हो गया है। लिफ्ट मशीन का भी लगना शुरु हो चुका है। प्लेटफार्म संख्या 3 में लिफ्ट के लिए ढलाई के कार्य पूरा हो चुका है। मशीन लगाने का कार्य भी जल्द शुरु हो जाएगा।

स्टेशन से एनएच 75 को जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य तेज
चक्र धरपुर रेलवे स्टेशन से एनएच 75 को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। चक्रधरपुर स्टेशन में हो रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे कार्य को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का मुख्यालय के निर्देश के तहत रेल मंडल के  जीएम, डीआरएम,परियोजना अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों का निरंतर निरीक्षण जारी है। वर्तमान रेलवे स्टेशन के सामने की सड़क का चौड़ीकरण एवं क्रूलॉबी से रेलवे अस्पताल के सड़क का निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button