होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज की इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल एवं वीमेन सेल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन “सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए:अधिकार,समानता और सशक्तिकरण” विषय पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में वीमेन सेल प्रभारी डॉ सीमा मिश्रा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया, जिसमें मुख्य अतिथि महोदया सुश्री वंदना दत्ता ,जानी मानी समाज सेविका एवं रिटायर्ड परियोजना अधिकारी बाल संप्रेक्षण गृह अंबिकापुर, सिस्टर वेरोनिका प्रोविंस काउंसलर और समाज सेविका होली क्रॉस इंस्टीट्यूट अंबिकापुर,
प्राचार्य महोदया डॉ सिस्टर शांता जोसेफ , उप प्राचार्य महोदया डॉ सिस्टर मंजू टोप्पो ,प्राध्यापक गण,ऑनलाइन मोड में जुड़े सम्मानित स्पीकर डॉ सोनाली दुबे ए.आई.जी.पुलिस इंदौर , डॉ तोशेंद्र द्विवेदी प्रोफेसर मनोविज्ञान एलाइंस यूनिवर्सिटी बंगलुरू और डॉ आकाश भुवाल टेक्निकल स्पेशलिस्ट इन एप्लाइड मैकेनिक्स (कमिंस टर्बो टेक्नोलॉजी यू.के.)एवं अन्य प्रतिभागियों का अभिनंदन कर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाए जाने के कारणों पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को अपने अहमियत समझने की बात कही गई।
अतिथियों व प्राध्यापकों का स्वागत छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर किया गया साथ ही अतिथियों को बैच लगाकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात अतिथियों व प्राचार्य महोदया तथा उप प्राचार्य महोदया और सोशल साइंस एक्टिविटी डीन डॉ कल्पना गुहा मैडम द्वारा दीप प्रज्वलन कर ईश्वर के स्मरण के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
अतिथियों का स्वागत प्राचार्य व उप प्राचार्य महोदया द्वारा तथा प्राचार्य और उपप्राचार्य महोदया का स्वागत क्रमशः डॉ तृप्ति पाण्डेय मैडम डीन समाज संकाय तथा उपप्राचार्य महोदया का स्वागत रेड क्रॉस प्रभारी श्रीमती दिव्या सिंह द्वारा पौधा प्रदान कर किया गया,जिन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन में कार्यक्रम की रूपरेखा से लेकर आयोजन तक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
तत्पश्चात स्नातक के विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों के स्वागत में डॉ सिस्टर दिव्या मिंज के निर्देशन में तैयार किया गया स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए कार्यक्रम की अगली कड़ी में सुश्री प्रज्ञा सिंह सा.प्रा.अंग्रेजी ने क्रमशः प्राचार्य महोदया,मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि महोदया को क्रमशः इस अवसर पर आशीर्वचन हेतु आमंत्रित किया, प्राचार्य महोदया ने महिलाओं को स्वयं को सशक्त करने की बात कही ,और कहा कि हमें खुद को मजबूत बनाने के लिए किसी और से अपेक्षा करने की बजाय स्वप्रेरणा और आत्मबल से सशक्त होना है,
वहीं मुख्य अतिथि महोदया ने महिलाओं से स्वयं को संगठित कर परिवार समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी को समझकर कदम से कदम मिलाकर सबके साथ आगे बढ़ने की बात कही,विशिष्ट अतिथि सिस्टर वेरोनिका ने महिलाओं के बीच की व्यावहारिक समस्याओं का जिक्र करते हुए उनसे जूझ कर उनका समाधान निकालने और हार न मानने की बात कही।
इसके उपरांत कार्यक्रम की प्रथम वक्ता डॉ सोनाली दुबे ने महिलाओं को साइबर क्राइम से बचने और निबटने के संदर्भ में जमीनी सच्चाई का जिक्र करते हुए,साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की बात कही।
द्वितीय वक्ता डॉ तोशेंद्र द्विवेदी ने स्ट्रेस मैनेजमेंट जैसे गंभीर विषय को बहुत ही रुचिकर तरीके से समझाया और बताया कि तनाव प्रबंधन के लिए हमें छोटी छोटी खुशियों में भी आनंद लेकर जीना चाहिए और समय प्रबंधन के साथ सहज होकर काम करना चाहिए।
आज के तीसरे और अंतिम वक्ता डॉ आकाश भुवाल जो कि, यू.के.से जुड़े थे ,उन्होंने ए.आई.ऑटोमेशन एंड वीमेंस रोल इन शॉपिंग टुमारो विषय पर अपने विचार व्यक्त किए ,जो आज के समय में बेहद प्रासंगिक विषय है।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में वूमेन सेल की छात्र उपाध्यक्ष रिद्धि प्रजापति ने सबका औपचारिक धन्यवाद किया,तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।
समस्त कार्यक्रम प्राचार्य महोदया के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ, वींमेंस सेल की छात्र अध्यक्ष प्रेरणा मालाकार छात्रा स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर(भूगोल) एवं पी.जी.भूगोल की छात्राओं ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,प्राध्यापकगण छात्र छात्राएं एवं अन्य प्रतिभागियों की उपस्थिति की सकारात्मक ऊर्जा, तथा सुश्री इंदु तिग्गा सा. प्रा.कंप्यूटर एवं श्री विक्की विक्टर सर की कुशल तकनीकी सहायता इस कार्यक्रम की विशेषता रही।