
थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
आपसी विवाद के दौरान आरोपी द्वारा अपने भाई कों गंभीर चोट कारित कर की गई थीं हत्या, मृतक ईलाज दौरान हुआ था फौत।
आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लोहे का पाइप एवं घटना के दौरान पहना गया कपड़ा किया गया जप्त।
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी लव दुबे आत्मज रामजी दुबे साकिन बौरीपारा शिकारी रोड थाना अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 04/03/25 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का मंझला भाई कुश उर्फ छोटु उर्फ गौतम दुबे प्रार्थी के छोटे भाई शुभम दुबे को आये दिन गाली गलौज कर विवाद करता था जो दिनांक 04/03/25 को शाम 06:00 बजे के आसपास कुश उर्फ छोटु उर्फ गौतम दुबे, शुभम के साथ मारपीट कर भाग गया है शुभम मारपीट से बेहोश हो गया था जिस कारण उसे बेहोशी की के हालत में उसके पिता के द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां ईलाज दौरान शुभम दुबे की मृत्यु हो गयी है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिना नंबरी मर्ग पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मर्ग जांच दौरान आरोपी के द्वारा अपराध घटित करने का सबुत पाये जाने से आरोपी कुश उर्फ छोटु उर्फ गौतम दुबे के विरूद्ध थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 159/25 धारा 103(1) बी. एन. एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले मे मृतक का शव पंचनामा कर प्रार्थी एवं गवाहो का कथन दर्ज कर घटनास्थल निरीक्षण किया गया, अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपी कुश उर्फ छोटु उर्फ गौतम दुबे को पकड़कर हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम कुश उर्फ़ छोटू उर्फ़ गौतम दुबे आत्मज रामजी दुबे उम्र 26 वर्ष साकिन मुक्तिपारा अटल आवास थाना गांधीनगर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर भाई से आपसी विवाद होने पर मारपीट कर गंभीर चोट कारित कर हत्या की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लोहे का पाइप एवं घटना के दौरान पहना गया कपड़ा जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, जितेंद्र सिंह, धीरज सिंह सक्रिय रहे।