अंडर 13 बालक सिंगल में केवी के दिलशाद विजेता और डीपीएस के शहदीन उपविजेता

सेरसा अंतर विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल में खिलाड़ियों ने झोंकी ताकत
चक्रधरपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन चक्रधरपुर के तत्वाधान में चक्रधरपुर रेलवे साउथ वेस्ट इंस्टीट्यूट के बैडमिंटन कोट में चल रहे अंतर विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता के रविवार दिन के खेल में अंडर 13 सिंगल बालक प्रतियोगिता के फाइनल में केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के छात्र दिलशाद आलम विजेता बना वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल चक्रधरपुर के छात्र शहादिन शाह उपविजेता बना है।

अंडर 13 बालक प्रतियोगिता डबल के फाइनल में रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के रोमित मुखर्जी और जीवन बोदरा की जोड़ी विजेता बना वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल के चंद्रशेखर और कन्हैया कुमार की जोड़ी उपविजेता बना है।


उसी प्रकार अंडर 15 बालक डबल प्रतियोगिता में रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के जीत कुमार दे और बिट्टू कुमार दास की जोड़ी विजेता और संत जेवियर स्कूल पोटका के प्रतिम दत्ता और मोहम्मद मुसादिक की जोड़ी उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया है। शाम को आयोजित अंडर 17 बालिका सिंगल प्रतियोगिता के फाइनल में रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा आसिफा तबस्सुम विजेता और संत जेवियर स्कूल पोटका की छात्रा रंजिनी बहनंदा उपविजेता बनी।

बताते चले कि शनिवार को साउथ वेस्ट (नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंस्टीट्यूट) बैडमिंटन कोट में अंतर विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीईएन (कॉर्डिनेशन) राम प्रताप मीणा ने कॉर्क उछालकर उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समारोह में दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संघ की सचिव भारती मीणा, खेल अधिकारी सह सीनियर डी एफएम हेमंत मधुर, सेरसा के सचिव तेज नारायण प्रसाद, इंस्टीट्यूट सचिव शंकर दे, सहित सेरसा के बड़ी संख्या में सदस्यगण शामिल थे।

प्रतियोगिता में अंडर 13, 15 , 17 और 19 वर्ष के उम्र के सिंगल और डबल (पुरुष और महिला)प्रतियोगिता शहर के मधुसूदन पब्लिक स्कूल, संत जेवियर स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, कार्मेल स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल सहित अन्य कई स्कूल के लगभग 100 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन सोमवार शाम को होगा। प्रतियोगिता के संचालन में मुख्य रूप से आर एन घोष, मनीष शर्मा, सरफराज आलम, मंतोष दे का सराहनीय भूमिका है।






