छत्तीसगढ़ बजट 2025: कांग्रेस ने बताया निराशाजनक, महंगाई और बेरोजगारी पर नहीं कोई ठोस योजना

बिलासपुर। प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बजट को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि इसमें महंगाई और अपराध रोकने को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि गौधन न्याय योजना, राजीव मितान योजना और स्वामी आत्मानंद शिक्षा योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को नया स्वरूप देने का प्रयास नहीं किया गया है। साथ ही, डीजल की कीमतों में कटौती और ₹500 में गैस सिलेंडर देने के वादे को भी सरकार ने पूरा नहीं किया।
रविंद्र सिंह ने बजट को युवाओं, महिलाओं, मजदूरों और ग्रामीण जनता के साथ छलावा करार देते हुए कहा कि यह बजट जनसरोकारों से कोसों दूर है। उन्होंने सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बजट में आम जनता को कोई राहत नहीं मिली है।




