अम्बिकापुर में अवैध वैश्यावृति का संचालन कर आय अर्जित करने वाले आरोपी गिरफ्तार — पुलिस ने किया सख्त कार्यवाही

नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई
अम्बिकापुर, 11 नवंबर 2025 — नगर पुलिस अधीक्षक Rahul Bansal के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर में एक घर में अवैध वैश्यावृति संचालित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार आरोपी युवकों से राशि लेकर कमरा उपलब्ध कराकर घर की आड़ में युवतियों से अवैध वैश्यावृति कर लाभ अर्जित कर रहा था। यह कार्रवाई Ambikapur Illegal Veshyawrit Arrest के तहत की गई।
मौके पर जप्ती और साक्ष्य संग्रह
पुलिस टीम ने मौके पर 2000 रुपये नगद, डायरी, उपयोग किए गए निरोध और नए पैकेट में बंद निरोध जप्त किए। आरोपी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5,7 के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार की और न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। यह घटना Ambikapur Illegal Veshyawrit Arrest के मामले में पुलिस की तत्परता को दर्शाती है।
पूरी पुलिस टीम की सक्रियता
सम्पूर्ण कार्यवाही में महिला आरक्षक सरला टोप्पो, निक्की मिश्रा, आरक्षक अतुल सिंह एवं विकास सक्रिय रहे। नगर पुलिस अधीक्षक की निगरानी में इस कार्रवाई ने शहर में अवैध वैश्यावृति को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मामले की सफलता Ambikapur Illegal Veshyawrit Arrest के अंतर्गत दर्ज की गई।





