
कोरबा: उरगा थाना क्षेत्र के साजापानी गांव में एक खेत से नरकंकाल बरामद होने से हड़कंप मच गया। शव के टुकड़े अलग-अलग स्थानों पर बिखरे मिले, जबकि पास में रखे पैरा पर खून के निशान पाए गए। पुलिस ने मृतक की पहचान बुधवार सिंह (40) पिता साहेततर मांझी के रूप में की है, जो चुनाव से चार दिन पहले लापता हुआ था।
शव के टुकड़ों के साथ मिले खून के निशान, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
मृतक बुधवार सिंह मजदूरी करता था और नशे का आदी था। उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी और उससे एक बेटा है, जो मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ है। वहीं, उसकी दूसरी पत्नी दो महीने पहले उसे छोड़कर चली गई थी, जिससे वह अकेले रह रहा था।
शनिवार को गांव के चरवाहे ठंडाराम ने खेत में नरकंकाल देखा। उसने इसकी जानकारी मृतक के भतीजे शोभाराम को दी, जिसने मौके पर जाकर पुष्टि की और गांव के कोटवार जगमोहन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
हत्या या हादसा? पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया। कोरबा एसपी और सीएसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव की पहचान मृतक के कपड़ों के आधार पर की गई।
घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों से मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। शव के टुकड़े अलग-अलग जगह मिलने और खून के निशान मिलने से पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। फिलहाल, पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है।