
सीतापुर थाना क्षेत्र के नवापारा में कट्टा और तलवार की नोक पर लूट, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
अंबिकापुर। सीतापुर थाना क्षेत्र के नवापारा में मंगलवार देर रात तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया। बदमाशों ने कट्टा और तलवार दिखाकर परिजनों को डराया और घर के साथ-साथ दुकान से नगदी व जेवरात लूटकर फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश
लूट की यह वारदात राधेश्याम गुप्ता के निवास पर हुई, जहां नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। वारदात की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में मदद मिल सकती है।
पुलिस जांच में जुटी, गांव में दहशत का माहौल
घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस वारदात के बाद पीड़ित परिवार समेत पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।