हसदेव में पेड़ों की कटाई पर राजनीति, दो दिन पूर्व हरिहरपुर में पुलिस-ग्रामीणों में हिंसक झड़प, 12 से अधिक हुए थे घायल

सरगुजा : सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में परसा कोल ब्लॉक के तहत 140 हेक्टेयर भूमि पर 6000 से अधिक पेड़ों की कटाई प्रशासन द्वारा करवाई गई, जिसके बाद स्थिति हिंसक हो गई। पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हो गए। इस घटना ने छत्तीसगढ़ में हसदेव बचाओ और आदिवासियों के मुद्दे पर राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ा दिया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने हरिहरपुर में किया ग्रामीणों से मुलाकात
घटना के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री और आधा दर्जन से अधिक पूर्व विधायक आज घायल ग्रामीणों से मिलने पहुंचे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ग्रामीण पिछले 10 सालों से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। ग्रामीण फर्जी ग्राम सभा की पुनः जांच की मांग कर रहे हैं, जबकि सरकार उनके खिलाफ कदम उठाते हुए हजारों पेड़ों की कटाई करवा रही है।
आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है – दीपक बैज
दीपक बैज ने मुख्यमंत्री और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार निजी उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए आदिवासियों के हक और जमीन छीन रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद सरकार आदिवासियों के खून की प्यासी क्यों हो रही है?