
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में वार्ड नंबर 6 का चुनाव बना चर्चा का विषय
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की ग्राम पंचायत सकोला के वार्ड क्रमांक 6 में हुए पंच चुनाव में युवा उम्मीदवार ने अनुभवी राजनीति परिवार को मात देकर तहलका मचा दिया। 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा शिवानी गुप्ता ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा की पत्नी सरस्वती शर्मा को 6 मतों से हराकर जीत हासिल की।
राजनीतिक परिवार को कड़ी टक्कर
सतीश शर्मा पिछले 25 वर्षों से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय हैं और पांच वर्षों तक इसी वार्ड के पंच रहते हुए ग्राम पंचायत के उपसरपंच पद पर रहे। उन्हें नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत का करीबी माना जाता है। इसके अलावा, उनके पुत्र अमन शर्मा भी पूर्व में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं। इस बार वार्ड सामान्य महिला आरक्षित होने के कारण सतीश शर्मा ने अपनी पत्नी सरस्वती शर्मा को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन युवा प्रत्याशी शिवानी गुप्ता ने उन्हें कड़ी टक्कर देते हुए जीत दर्ज की।
शिवानी गुप्ता की ऐतिहासिक जीत
इस चुनाव में शिवानी गुप्ता (पिता: संजय गुप्ता) को 32 मत प्राप्त हुए, जबकि सरस्वती शर्मा को 24 मत मिले। इस प्रकार, कॉलेज छात्रा शिवानी गुप्ता ने राजनीति के अनुभवी उम्मीदवार को हराकर बड़ी जीत दर्ज की।
गांव में जश्न, निकाली गई विजय रैली
शिवानी गुप्ता की ऐतिहासिक जीत से ग्राम पंचायत सकोला और कोटमी में हर्ष का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने गाजे-बाजे और आतिशबाजी के साथ विजय जुलूस निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस चुनाव ने साबित कर दिया कि युवा नेतृत्व भी स्थानीय राजनीति में मजबूत पकड़ बना सकता है।