छत्तीसगढ़
केनाल रोड मिनी माइंड प्री स्कूल में सोलालस पूर्वक मनाया गया मदर्स डे, माताओं ने जीते बेस्ट मोम का खिताब ,

चक्रधरपुर। शहर के केनाल रोड स्थित मिनी माइंड प्री स्कूल में सोमवार को मदर्स डे सोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में आयोजित समारोह मे नन्हें बच्चों की माताओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के निदेशक हिमांशु प्रधान ने किया। कार्यक्रम में नन्हें बच्चों और उनकी माता ने मिलकर “ग्रीटिंग कार्ड्स” बनाया तथा सभी माताओं को स्कूल की शिक्षिकाओं हेमलता गिरी मैम,
गीता मुण्डा मैम, अंकिता कुमारी मैम,मंजू महतो मैम, निरूपमा मंडल मैम, पी० कोमल मैम ने ” बेस्ट मॉम ” का खिताब देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी नन्हें बच्चों तथा माताओं को स्कूल के द्वारा जलपान कराया गया एवं कार्यक्रम का समापन हुआ।