रेलवे और कंपनी एक दूसरे से समन्वयता बनाकर काम करें-हुरिया

कंपनियों के प्रतिनिधियों ने रेक की पर्याप्त उपलब्धता पर दिया जोर
चक्रधरपुर रेलमंडल में आयोजित हुआ लदान उपभोक्ता सम्मेलन
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम सभागार में बुधवार को लदान उपभोक्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया। चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में रेलवे में माल लदान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभान वाले नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
सम्मेलन में माल लदान में आ रही समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। डीआरएम तरु ण हुरिया ने कहा कि कंपनियां रेलवे के साथ एक दूसरे से समन्वयता बनाकर समस्याओं को सुलझाएं। बैठक में रुंगटा संस प्रा. लिमिटेड,अल्ट्राटेक सिमेंट लिमिटेड और राजगांगपुर के डालमिया सिमेंट लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने रेक की पर्याप्त उपलब्धता पर जोर दिया।
इन कंपिनयों ने समय पर और आवश्यकतानुसार रेक नहीं मिलने की बात कही। एमसीएल के सबडेगा मेें रेपिड लोडिंग सिस्टम को मजबूत करने का आग्रह किया गया। वहीं लोडिंग पोईंट और यार्ड में हो रही समस्या को कंपनी और रेलवे के अधिकारी मिलकर समाधान करने पर चर्चा की गई।
नुआमुंडी यार्ड को जल्द पूरा करने करने पर दिया जोर
टाटा स्टील के नुआमुंडी यार्ड को जल्द पूरा करने पर जोर
दिया गया। यहां पर टाटा स्टील की ओर से बनाए जा रहे यार्ड में लाईन बढ़ाने को कहा गया ताकि यहां से ओड़िशा और झारखंड की ओर जाने वाली माल वाहक ट्रेनों को सीधी तौर पर प्रेषित किया जा सके। यार्ड में और दो लाईन का विस्तार करने को कहा गया जिससे यहां लोडिंग में कोई दिक्कत न हो।
इसके विस्तार होने से डांगुआपोशी में इंजन बदलने जैसी समस्या नहीं होगा। कंपिनयों के लोडिंग पोईट में छोटी छोटी समस्याओं को रेलवे की ओर से शीघ्र समाधान करने के लिए कंपनियों ने रेलवे को ध्यान देने पर जोर दिया। इस अवसर टाटा स्टील, रुंगटा सहित अन्य कई कंपनियों को मार्च तक सभी बकाया चुकाने को कहा गया।
प्रत्येक तीन माह में होगा लोडिंग का आकलन
डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा कि लदान में होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक तीन माह में इस प्रकार का बैठक का आयोजन किया जाएगा और लोडिंग में हो रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। डीआरएम ने कंपिनयों को लोडिंंग पोइंट में वे ब्रिज स्थापित करने पर बल दिया वहीं लैंड लायसेंस का मार्च तक नवीकरण करने को कहा।
इस अवसर पर चक्रधरपुर रेल मंडल की और से डी आर एम तरुण हुरिया, एडीआरएम विनय कुजूर, सीनियर डी सी एम आदत्यि कुमार चौधरी, सीनियर डी ओ एम अविनाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कम्पनियों में मेसर्स रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स टाटा स्टील लिमिटेड, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, डालमिया सीमेंट लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड,फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया,महानदी कोलफिल्ड लिमिटेड, स्टील आथरिटी ऑफ इंडिया आदि के प्रतिनिधि शामिल हुए।





