ग्राम पंचायत सचिव कर रहा चुनाव प्रचार सरकारी कर्मचारी की लिखित शिकायत जाँच का आदेश आवश्यक कार्यवाही की मांग

गौरेला पेंड्रा मरवाही :: गौरेला जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत तरईगांव सचिव के द्वारा जो एक सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद नियम विरुद्ध राजनीतिक दल का सचिव द्वारा स्क्रूटनी एवं विजयी रैली में नेता के रूप में स्वयं को प्रदर्शित करने का आरोप लगा है जिसकी शिकायत सर्व आदिवासी समाज उपाध्यक्ष अमर सिंह भानू ने मामले की शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर से की है।
लिखित शिकायत के अनुसार :-
शिकायत पत्र में बताया गया की एक सरकारी कर्मचारी सचिव जो ग्राम पंचायत तरईगांव में पदस्थ है शिकायत के अनुसार अमर सिंह भानू, उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज छ0ग0 के द्वारा पंचायत सचिव तरईगांव द्वारा सेमरा पंचायत में सक्रिय रूप से राजनीति करने की शिकायत वाट्सएप के माध्यम से प्रेषित किया गया है।
जिसमें पंचायत सचिव तरईगांव द्वारा स्क्रूटनी एवं विजय रैली में नेता के रूप में स्वयं को प्रदर्शित किया गया जिसकी जांच कर तत्काल निलंबित करने की मांग की गई है। खुलेआम राजनैतिक प्रचार करने का आरोप जबकि सरकारी कर्मचारी को किसी भी राजनैतिक दल का प्रचार या हस्ताक्षेप करने का कोई प्रावधान नहीं है। शिकायत में पंचायत सचिव को निलंबित कर चुनाव प्रचार करने के सम्बन्ध में उनके विरुद्ध निष्पक्ष कार्यवाही करें।
शिकायत पर रिटर्निंग ऑफिसर जांच करवा रहे हैं:-
इसकी जांच कराई जा रही है, ग्राम पंचायत तरईगांव सचिव के कथन के बाद कार्यवाही किया जाएगा। प्राप्त शिकायत के संबंध में तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें।