जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-6 में कड़ी टक्कर,पूर्व गृह मंत्री सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

सूरजपुर। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-6जहां तृतीय चरण में मतदान होना है, इस बार जबरदस्त चुनावी घमासान देखने को मिल रहा है। इस सीट पर पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा की पत्नी शशिकला पैकरा भाजपा समर्थित उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं, जिससे उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। दूसरी ओर, भाजपा की बागी महिला नेत्री शांति सिंह और संघ से जुड़े बाबूलाल सिंह भी मजबूती से मैदान में डटे हुए हैं, जिससे यह मुकाबला बेहद रोचक हो गया है।
पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा अपनी पत्नी शशिकला पैकरा की जीत सुनिश्चित करने के लिए खुद प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। वह भाजपा समर्थित उम्मीदवार हैं और क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। दूसरी ओर गोड़ महासभा सूरजपुर ब्लॉक की महिला विंग की अध्यक्ष व भाजपा नेत्री शांति सिंह, जो भाजपा से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरी हैं, समाज के हर वर्ग के पास जाकर समर्थन जुटाने की कोशिश कर रही हैं।
वहीं संघ की पृष्ठभूमि वाले बाबूलाल सिंह, जो लंबे समय तक संघ प्रचारक के रूप में कार्यरत रहे हैं, पहली बार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हुए हैं।इस सीट से बाल नारायण पैकरा, चंपाकली पंडो, चंद्रसेन सिंह, देवनारायण, जयप्रकाश, मनिहारी लाल,मोहनी, नंदकेश्वर सिंह सहित 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिससे मुकाबले काफी रोचक है सभी अपने-अपने स्तर पर प्रचार अभियान चला रहे हैं।
यहां एक खास बात यह है कि कांग्रेस ने इस सीट से किसी उम्मीदवार को अधिकृत समर्थन नहीं दिया है, जिससे मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। हालांकि, निर्दलीय उम्मीदवारों में से कुछ को कांग्रेस समर्थकों का समर्थन मिलने की चर्चा है, लेकिन पार्टी का आधिकारिक प्रत्याशी न होना यहां चुनावी समीकरणों को अलग ही दिशा दे सकता है।अब सभी की निगाहें 23 फरवरी पर टिकी हैं, जब मतदाता अपने वोट के जरिए यह तय करेंगे कि इस कांटे की टक्कर में किसके सिर जीत का ताज सजेगा और कौन पीछे रह जाएगा।