
दिनांक 25 एवं 26 फरवरी 2025 को संसार के दिव्य विवाह के महा उत्सव का आयोजन श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में किया गया है जिसमें दिनांक 26 फरवरी 2025 को प्रात: 5 बजे से भगवान महादेव का रुद्राभिषेक पुजन किया जाएगा एवं दोपहर एक बजे से भंडारा प्रसाद का वितरण किया जाएगा
इसके पश्चात शाम 7.30 बजे बाबा की महाआरती के साथ शिवपार्वती विवाह का महा उत्सव सम्पन्न होगा
बता दे कि इस माह उत्सव में भव्य भजन संध्या के लिए बाहर से पधारे हुए कलाकारों के द्वारा भक्ति भजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है ।
इस नहा उत्सव में सर्वप्रथम पहले दिन 25 फरवरी को प्रातः 9 बजे गणपति शिवपार्वती पुजन के पश्चात दोपहर 2 बजे से भव्य शिव जी की बारात एफ सी आई रोड गुरु घासी दास चौक नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से निकाली जाएगी !जिसमें सभी भक्तों को आमंत्रित किया गया है जो भी भक्त नर्मदेश्वर -महादेव मंदिर में रुद्र अभिषेक करवाने के इच्छुक हो तो संपर्क कर सकते है ईश्वर शर्मा (छोटू महराज) 6261524625 हेमंत डनसेना 9575557143