भाजपा नेता इंद्रजीत सामड ने चक्रधरपुर को ज़िला और मनोहरपुर को अनुमंडल बनाने की मांग पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन

छोटानागरा, कराइकेला व टोकलो को प्रखंड बनाने को लेकर बीडीओ के माध्यम से सौंपा ज्ञापन
चक्रधरपुर । सोमवार को मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार को एक ज्ञापन भाजपा प्रतिनिधिमंडल ज़िला उपाध्यक्ष इंद्रजीत समद के नेतृत्व में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोहरपुर को एक ज्ञापन उनके जगह पर प्रखंड के बीडीओ एमडी अंसारी सौंपा । जिसका मुख्य मांग इस प्रकार है। जिसमें मनोहरपुर प्रखण्ड में कुछ प्रखण्डो को मिला कर अनुमण्डल कार्यालय बनाया जाना चाहिए एवं चक्रधरपुर अनुमंडल में कुछ प्रखण्डो को मिलाकर जिला कार्यालय बनाया जाना चाहिए।
क्योंकि मनोहरपुर प्रखण्ड एवं आनंदपुर प्रखण्ड के कुछ गाँव एवं पंचायत बहुत ही सुदुर वन क्षेत्रों में अवस्थित है, जिस कारण इस क्षेत्र के लोगों को अनुमण्डल एवं जिला कार्यालय एवं न्यायालय में आने जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। सुदूरवर्ती सारंडा वन क्षेत्र के लोग कई बार समय से वहां नही पहुँच पाते हैं। क्योंकि आने-जाने हेतु बस गाड़ी या टेम्पो गाड़ी भी उपलब्ध नही है। लगभग 60 किमी पैदल भी चलना पड़ता है। क्षेत्र के लोगों की काफी पुरानी माँग रही है, कि छोटानागरा, कड़ाईकेला एवं टोकलो पंचायत को नया प्रखण्ड कार्यालय बनाया जाना चाहिए। ताकि इस क्षेत्र के ग्रामीणों को भी सरकारी विकास कार्यों का सुगमता से लाभ मिल सके। चूंकि इस संदर्भ में पहले भी कई आवेदन दिया गया है.लेकिन अभी तक सार्थक पहल नही हुई।
अतः महाशय से आदर पूर्वक निवेदन है, कि इस क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए यथाशीघ्र हमारी माँगों को पूरी की जाए, मनोहरपुर को अनुमण्डल कार्यालय, चक्रधरपुर को जिला कार्यालय एवं छोटानागरा, कड़ाईकेला एवं टोकलो पंचायत को प्रखण्ड कार्यालय यथाशीघ्र निर्माण करवाने की कृपा की जाए.इसके लिए इस क्षेत्र के ग्रामीण सदा आपके आभारी रहेंगें।
वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से ज्ञापन देने के मौके पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत समद, मण्डल अध्यक्ष एसटी मोर्चा रोबि लकड़ा, अखिलेन्द्र नायक, जयपाल सुरीन, नीमा लुगुन, बलराम सुरीन इत्यादि उपस्थित थे ।