बैज से बृजमोहन का सवाल , क्या नक्सलियों से आपकी दोस्ती है ?
राजेन्द्र बाजपेयी जगदलपुर की रिपोर्ट
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बताएं कि क्या नक्सली उनके दोस्त हैं।
यह सवाल रायपुर के भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पीसीसी चीफ दीपक बैज से पूछा है।
दरअसल बस्तर में हो रही मुठभेड़ों में बेगुनाह आदिवासियों के मारे जाने का आरोप लगाते हुए पीसीसी चीफ ने पूरे एंटी नक्सल ऑपरेशन पर सवाल खड़े किए थे। इस सवाल का जवाब देते हुए सांसद अग्रवाल ने उनसे उपरोक्त प्रतिप्रश्न किया । बृजमोहन ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि नक्सली या तो मुख्य धारा में लौट आएं या फिर ऊपर जाने के लिए तैयार रहें।
पीसीसी चीफ ने बड़ा आरोप लगाते हुए जगदलपुर में कहा कि एंटी नक्सल ऑपरेशंस के जरिए राज्य की भाजपा सरकार झूठी वाहवाही लूट रही है और गाल बजाने के इस चक्कर में ही बस्तर नक्सल मुक्त नहीं हो पा रहा है।
बैज ने तीखे प्रश्न करते कहा भाजपा की सरकार से कहा कि निर्दोष आदिवासियों को फर्जी एनकाऊंटर में मारना बंद किया जाना चाहिए।
टारगेटेड एनकाऊंटर होंगे तभी बस्तर स
नक्सलवाद समाप्त हो पाएगा।
जिला बल, पैरामिलेट्री, स्पेशल फोर्स के साथ कदमताल करते हुए वायुसेना भी नक्सल मोर्चे पर सहायता कर रही है। हर संभव संसाधन सरकार उपलब्ध करवा रही है। नई तकनीक अपनाकर काम किया जा रहा है। इसके बाद भी बस्तर में जवानों की शहादत का सिलसिला थमा नहीं है। बस्तर में शांति बहाली के लिए ही हजारों जवानों ने अपनी जान कुर्बान की है।
इस पूरी कवायद के बीच इस तरह के परस्पर बयानों से मैदानी स्तर पर काम करने वाले जवानों के मनोबल को फर्क नहीं पड़ेगा, इस बात का ख्याल भी नेताओं को रखना होगा।
वीआईपी, वीवीआईपी के साथ ही बस्तर में हर एक जान की सुरक्षा का जिम्मा इन्हीं जवानों ने अपने कंधे पर उठा रखा है। इससे पहले भी बयानों के बाजीगरों के बोल जवानों के लिए कड़वा घूंट साबित हो चुके हैं।