ओडिशा: बुजुर्गों की पेंशन लूटकर फरार हुए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

तीन बाइकों पर आए छह लुटेरों ने सरकारी कर्मचारी को चाकू की नोंक पर लूटा
ओडिशा के बोरीगुम्मा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां बुजुर्गों की पेंशन बांटने जा रहे सरकारी कर्मचारी को हथियारों के दम पर लूट लिया गया। यह घटना पूरी तरह फिल्मी अंदाज में अंजाम दी गई, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
कैसे हुई वारदात?
- सरकारी कर्मचारी अर्जुन पोटे वृद्धावस्था पेंशन बांटने के लिए ब्लॉक कार्यालय जा रहे थे।
- रास्ते में तीन बाइकों पर सवार छह लुटेरों ने उन्हें बीच सड़क पर रोक लिया।
- चाकू की नोंक पर अर्जुन से पैसों से भरा बैग लूट लिया गया।
- लुटेरे जाते-जाते उनकी बाइक गिरा दी और मोबाइल छीनकर दूर फेंक दिया, ताकि वे मदद न मांग सकें।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
इस इलाके में पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि लुटेरों ने वारदात को बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया।
बस्तर सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
बोरीगुम्मा, जगदलपुर से महज 45 किलोमीटर दूर है, जिसके चलते बस्तर पुलिस भी सतर्क हो गई है। टीआई ईश्वर टांडी ने बताया कि लुटेरे बस्तर सीमा में प्रवेश न कर सकें, इसके लिए अंतरराज्यीय बैरियर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है।





