
अंबिकापुर, सरगुजा।
सरगुजा पुलिस ने जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी के गंभीर मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर रवि मार्बल दुकान के संचालक शेखर अग्रवाल से 10 लाख रुपये की जबरन वसूली और धमकाने का आरोप है। आरोपियों के कब्जे से एक लोहे का पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और दो एयर गन बरामद की गई हैं।
मामले का विवरण
प्रार्थी शेखर अग्रवाल ने 3 जनवरी 2025 को थाना गांधीनगर में शिकायत दर्ज कराई कि 2 जनवरी को तीन अज्ञात व्यक्तियों ने अर्टिगा वाहन में आकर उनकी दुकान में जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की। इसके पहले, 16 और 17 दिसंबर 2024 को भी धमकी देकर उनसे 77-78 हजार रुपये और 10 लाख रुपये वसूले गए थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
आरोपियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी
जांच के दौरान, प्रार्थी द्वारा मोबाइल कॉल और घटनास्थल के साक्ष्यों के आधार पर पहचान की गई। पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को 2 जनवरी को गिरफ्तार किया और विवेचना के दौरान 16 और 17 दिसंबर की घटना में शामिल पांच अन्य आरोपियों का भी पता लगाया। ये आरोपी थाना सीतापुर के लूट के मामले में जेल में निरुद्ध थे।
गिरफ्तार आरोपियों में विजय लोहार, अभिषेक सिंधु, अजमेर खान, सागर उर्फ पहलवान, और अमित कुमार शामिल हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने वसूली की रकम आपस में बांटने और पिस्तौल व एयर गन को छुपाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इनके कब्जे से हथियार बरामद कर लिया।
सख्त कार्रवाई और न्यायालय में पेशी
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 61 बी.एन.एस. और 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
सक्रिय टीम और योगदान
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, साइबर सेल प्रभारी सी.पी. तिवारी, सहायक उप निरीक्षक विवेक पांडेय और उनकी टीम, आरक्षक अतुल सिंह, बृजेश राय, अमित विश्वकर्मा, सत्येंद्र दुबे, आनंद गुप्ता, संजीव चौबे, राहुल सिंह, और सैनिक अनिल साहू ने अहम भूमिका निभाई।
सरगुजा पुलिस ने इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश दिया है कि गंभीर अपराधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।