छत्तीसगढ़

प्रधान मुख्य वनसंरक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ ने वनमंडल बलरामपुर में किया भ्रमण

Advertisement
Advertisement

‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत् किया पौध रोपण

बलरामपुर । श्री व्ही. श्रीनिवास राव (आईएफएस) प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ रायपुर 05 जुलाई से सरगुजा वृत के विभिन्न वनमंडलो में वानिकी कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। जिस क्रम 07 जुलाई को वन मण्डल बलरामपुर अन्तर्गत परिक्षेत्र राजपुर में दौरा किया। श्री राव ने राजपुर परिक्षेत्र के बीट-ककना अंतर्गत ‘‘किसान वृक्ष मित्र योजना’’ वर्ष-2024 के हितग्राही श्री आकाश गर्ग के 05 एकड़ निजी भूमि में रोपित बांस व सागौन के पौधों का निरीक्षण किया।

इसके उपरांत प्रधानमंत्री द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लांच की गई ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत पौधा रोपण कर प्रदेशवाशियों से ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ से पौधा रोपण करने हेतु अपील की। इस दौरान उन्होंने कक्ष क्रमांक पी 2724 में फलदार वृक्षारोपण क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने कार्ययोजना के अनुसार टीम वर्क से वानिकी कार्यों को करने हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।


इस दौरान श्री माथेस्वरन वी. मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वनवृत्त के नेतृत्व में सरगुजा वनवृत्त के सभी वनमंडलाधिकारी जिसमें सरगुजा से श्री थेजस शेखर, सूरजपुर से श्री पंकज कुमार कमल, कोरिया से श्रीमती प्रभाकर खलखो, मनेन्द्रगढ़ से मनीष कश्यप, बलरामपुर से अशोक तिवारी , उप निदेशक एलिफेंट रिजर्व सरगुजा श्री तनेटी एवं वनमंडल बलरामपुर के सभी उप वन मंडलाधिकारी एवं वन परिक्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button