
अयोध्या । प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला में शामिल होकर पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाने के पश्चात श्रद्धालु अयोध्या धाम की ओर कूच कर रहे है। वही ट्रैवल एजेंसियाँ अपने पैकेज में महाकुंभ के साथ रामनगरी अयोध्या धाम दर्शन को भी शामिल कर रहे है। ऐसे में अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो रही है, आज नया घाट से लेकर टेढ़ी बाजार चौराहे तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से सड़क पर बैरिकेडिंग कर दोनों तरफ से श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा रहा है।
भीड़ इतनी है कि पैदल चलने के वावजूद रास्तो को वनवे किया जा रहा है, श्रद्धालुओं को दर्शन के पश्चात,निकासी के लिए दूसरे मार्ग का उपयोग किया जा रहा है। अयोध्या धाम में इनदिनों भीड़ इतनी है कि शहर के मुख्य मार्ग के साथ-साथ शहर की गालियां भी श्रद्धालुओं से पट गई है,रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर प्रशासन ने अयोध्या धाम को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है,प्रशासनिक अधिकारी सुबह से सेवा में तैनात देखे जा रहे है। रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु हनुमानगढी़ और राम जन्म भूमि का दर्शन कर रहे है, आलम यह है कि कई किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है।
तो दूसरी ओर प्रयागराज और अयोध्या की ओर जाने वाली सभी सड़कों में यात्री वाहनों की लंबी कतार लगी है। कई स्थानों पर जाम की स्थिति गंभीर बनी हुई है, वाहनों को जाम से बाहर निकलने में कई घंटे लग जाते है।