
गांव-गांव जनसभाएं कर रहे जीवन सिंह, ‘उगता सूरज’ चुनाव चिन्ह पर मांग रहे समर्थन
नवगठित जिला पंचायत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के क्षेत्र क्रमांक 5 से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी जीवन सिंह राठौर को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। वे सुबह से देर रात तक लगातार गांव-गांव जनसंपर्क कर रहे हैं और मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं।
जीवन सिंह राठौर ‘उगता सूरज’ चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में हैं और पेंड्रा क्षेत्र की राजनीति में एक जाना-माना चेहरा माने जाते हैं। उनके मजबूत जनसंपर्क और लोकप्रियता के चलते क्षेत्र के मतदाता उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं।