प्रयागराज स्टेशन में ट्रेनों की व्यवस्था चुस्त-डीआरएम मिडिया में ट्रेनों में भीड़ और अव्यवस्था की गलत खबर चलाए जाने का आरोप

पत्रकारों को दिखाया लाईव फूटेज
कहा रेल मंत्री सहित तीन डीआरएम प्रयागराज के ट्रेनों के परिचालन का कर रहे हैं सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
चक्रधरपुर। प्रयागराज महाकुंभ को लेकर रेलवे की ओर से सुदंर व्यवस्था की गई है। प्रयागराज के 9 स्टेशनों में ट्रेनों के परिचालन का डीआरएम प्रयागराज,़डीआरएम लखनऊ, डीआरएम बनारस के साथ साथ स्वयं रेलमंत्री इसका 24 घंटे मोनिंटरिंग कर रहे है। यह बात आज चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा।
आज महाकुंभ की भीड़ और ट्रेनों की व्यवस्था को लेकर कुछ मिडिया में चलाए जा रहे खबरों का खंडन करते हुए कहा कि प्रयागराज में ट्रेनों का परिचालन सुचारु रुप से किया जा रहा है। स्टेशन में सभी ट्रेनों की सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटा मोनिटरिंग की जा रही है। स्टेशन से लगभग प्रत्येक तीन मिनट के बाद ट्रेनें चलाई जा रही है।
महाकुंभ क्षेत्र में कुल 9 स्टेशन है जिसमें नैनी, झंूसी, छिंवकी आदि शामिल है जहां से प्रयागराज संगम की दूरी महज े8 किलोमीटर की परिधि में है। डीआरएम हुरिया ने कहा कि प्रयागराज में ट्रेनों के परिचालन सुव्यवस्थित तरीके और यात्रियों की आवश्यकता केअनुसार चलाया जा रहा। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए रेलवे प्रतिबद्ध है। आज इस पत्रकार सम्मेलन में एडीआरएम विनय कुजुर, सिनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी उपस्थित थे।
प्रयागराज से 12 लाख 50 हजार यात्री कर चुकें है यात्रा
प्रयागराज से 330 ट्रेनें चलाई गई जिसमें 12 लाख 50 हजार यात्री यात्रा कर चुके हैं। सोमवार दोहपर 3 बजे तक 191 ट्रेन चलाई गई जिसमें 8.18 लाख यात्रियों ने यात्रा किया। सारी ट्रेनें निर्धारित समय से चलाई जा रही है। प्रयागराज स्टेशन पर यात्रियों और प्रयागराज महाकुंभ के श्रद्धालुओं की मांग के अनुसार ट्रेनें लगाई जा रही है। एक के बाद एक ट्रेनों को स्टेशन से रवाना किया जा रहा है।
जैसे ही प्लेटफार्म से देश के विभिन्न दिशाओं में ट्रेनें निकलती है इसके चंद मिनट के बाद दूसरी ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी हो जाती है। स्टेशन में यात्रियों को सुव्यवस्थित ढंग से चढ़ाया जा रहा है। 150 ट्रेनों को व्यवस्थित करके भारतीय रेल में मुहैया कराया है। इसमें एलएचबी आईसीएफ की रैक शामिल है। महाकुंभ को लेकर रेलवे की ओर से पिछले आठ महीनों से तैयारी की जा रही थी। प्रयागराज स्टेशन मेला से मात्र 5 किलोमीटर दूर है संगमनोज से साढ़े आठ किलोमीटर और नैनी जंक्शन से मात्र 3 किलोमीटर दूर है।
चक्रधरपुुर रेल मंडल में समय पर चलेगी ट्रेनें
डीआरएम ने कहा कि चक्र धरपुर रेलमंडल में कई रेल खंड में नई लाईनों का निर्माण किया जा रहा है। कई स्टेशनों में विकास परियोजनाएं पूरा किया जा रहा जिसके कारण ट्रेनों की लेटलतीफी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनें समय पर चले इसके लिए लगातार बैठकें कर इस पर मंथन किया जा रहा है। जल्द ही ट्रेनें समय पर चलेगी इसका भरसक प्रयास किया जा रहा है।
राउरकेला मालगोदाम दुर्घटना में पांच कर्मचारियों को चार्जशीट
चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा कि राउरकेला के मालगोदाम में संटिंग के दौरान कंटेनर के पटरी से निकलकर सड़क पर आ जाने की घटना में पांच आरोपियों को चार्जशीट दिया गया है। इसके साथ उनका अन्यत्र तबादला कर दिया गया है। घटना में सम्मिलत पांच कर्मचारियों सहित 11 कर्मचारियों का तबादला किया गया है।